Breaking News

हमारे राज्य में कोई भी भूखा नहीं रहेगा: मंत्री मिथिलेश ठाकुर

स्वतंत्रता दिवस पर गढ़वा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने फहराया झंडा

मंत्री ने 104 भूमिहीन परिवारों के बीच तीन तीन डिसमिल जमीन के पट्टे भी वितरित किये

गढ़वा। स्वतंत्रता दिवस के 74 वें वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य समारोह 15 अगस्त को जिला मुख्यालय की गोविंद हाई स्कूल मैदान में संपन्न हुआ। जिसमें राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने शान से झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन करने से पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा परेड में शामिल चार टूकुड़ियों का निरीक्षण भी किया गया। तत्पश्चात मंत्री मिथिलेश ठाकुर के द्वारा केसरिया, सफेद और हरे रंग के गुब्बारों को मंच से आकाश में छोड़ा गया। मुख्य समारोह में मंत्री ने देश के आजादी में शामिल इस क्षेत्र के महान स्वतंत्रता सेनानी दो सहोदर भाइयों नीलाम्बर पीताम्बर, जेठन सिंह खरवार सहित कई स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

गोविंद हाई स्कूल के मैदान में मंत्री ने करते हुए अपनी बचपन के भावनाओं को भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मैं जिस मैदान में खेला,कुदा,बड़ा हुआ। आज उसी मैदान में झंडोत्तोलन कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। करोना महामारी को देखते हुए पूरे जिले वासियों से तमाम सरकारी दिशा निर्देशों का पालन सुरक्षा की दृष्टि से करने को कहा।

उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार कई चुनौतियों का सामना कर रही है।विरासत में हमें खाली खाजाना मिला था। केंद्र से भी हमारी सरकार को पूर्ण सहयोग नहीं मिल रहा है। लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूरों को देश के कोने कोने से गढ़वा लाया गया। इस विषम परिस्थिति में भी राज्य सरकार दृढ़ संकल्प के साथ बेहतर कार्य करने को अग्रसर है।

गढ़वा जिले में 14107 सैंपल करोना संदिग्ध मरीजों के लिए गए, जिसमें 642 करोना संक्रमित पॉजिटिव पाए गए। वही 557 मरीज ठीक भी हुए हैं। सदर अस्पताल गढ़वा में हमारे खुद के प्रयास से 14 वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिला मुख्यालय में 12 एंबुलेंस की सुविधा मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध है।

 

जिले में जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले उनका इलाज गढ़वा, मेराल ,नगर उंटारी रंका तथा महदेइया कोविद सेंटरों में किया जा रहा है। बाहर से राज्य में आने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। हमारे प्रयास से गढ़वा जिले में 5846 राशन राशन कार्ड नए राशन कार्ड बनाए गए हैं,जिसमें 21864 लाभुकों को इसका लाभ मिल रहा है। अब हमारे राज्य में कोई भी भूखा नहीं रहेगा। उन्होंने करोना वारियर्स के रूप में डॉक्टर, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी तथा मीडिया कर्मियों की काफी सराहना की।

मुख्य समारोह में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के द्वारा मेराल के भीमखांड में रहने वाले भुइयां समाज के तथा अन्य भूमिहीन परिवारों के बीच तीन तीन डिसमिल के 104 जमीन के पट्टे वितरित किए। उन्होंने मंच पर अपने गुरुजनों को आमंत्रित कर अपने छात्र जीवन के शिक्षकों को भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया तथा शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया।

उन्होंने कहा कि अपने 6 महीने के कार्यकाल में विकास की लंबी रेखा खींची है। बहुत जल्द ही गढ़वा वासियों को भागोडीह ग्रिड उपहार स्वरूप मिलेगा।अब बिजली की कोई समस्या नहीं रहेगी। वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ ही गढ़वा का चिर परिचित मांग बाईपास सड़क का भी निर्माण तेजी से होगा । पेयजल आपूर्ति के लिए नई एजेंसी से पाइप लाइन का भी काम पूरा कर लिया गया है।

इस बार गर्मी में गढ़वा वासियों को पानी के लिये तरसना नहीं पड़ेगा। बहुत जल्द ही कुडू से उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा तक फोरलेन का सड़क निर्माण किया जाएगा। राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण करने सहित आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहिया,रसोईया सहायिका तथा अनुबंध कर्मियों को भी बेहतर सम्मानजनक मानदेय देने की तैयारी में है।

मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश्वर मणि, उपायुक्त राजेश पाठक, पुलिस अधीक्षक श्रीकांत सुरेश खोत्रे , अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार,जिला परिषद अध्यक्ष विकास कुमार जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूट्टी, डीएसपी मुख्यालय दिलीप खलखो, सार्जेंट मेजर आनंद राज खलखो सहित कई पदाधिकारी कई समाजसेवी उपस्थित थेl

मुख्य समारोह में संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार सोनी के नेतृत्व में एवं छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई मंच का संचालन अरुण शुक्ला एवं सिया जानकी सिंह ने की।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …