Breaking News

महिला ने तीन बच्चों के साथ तालाब में छलांग, दाे बच्चाें की माैत

पलामू: जिले में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी है. घटना में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि ग्रामीण महिला और उसके एक बच्चे को बचाने में सफल हुए. यह घटना पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव की है. महिला और उसके बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दो बच्चों की मौत की घटना के बाद पूरे गांव में मातम है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार गोराडीह गांव की संगीता देवी का अपने पति रामसेवक महतो से शनिवार से विवाद चल रहा था. रविवार को दोपहर बाद महिला ने विवाद में घर से करीब 500 मीटर दूर तालाब में छलांग लगा दी. इस दौरान उसके तीनों बच्चे भी थे. ग्रामीणों ने देखा कि महिला अपने बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी है. ग्रामीण दौड़े और सभी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण महिला संगीता देवी और उसके 8 वर्षीय बच्चे को बचा पाए. जबकि एक 5 वर्षीय और 8 महीने के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …