Breaking News

रांची के दो युवकों की रंगरोड़ी नदी में डूबने से हुई मौत

स्वतंत्रता दिवस की शाम घूमने आए दो युवक डूबे थे

खूँटी । जिले के रांची खूंँटी सीमा पर रंगरोड़ी नदी में रांची हिंदपीढ़ी के 2 युवकों की डूबने से मौत ही गयी है। घटना 15 अगस्त शाम की है। जब एक साथ रांची के छह सात युवक रंगरोड़ी घूमने गए थे और नदी का पानी देखकर नहाने लगे। इसी क्रम में शिवाजी चौक , हिंदपीढ़ी राँची निवासी दो नवयुवक लगभग 22 वर्षीय दीपू और ऋषभ विश्वकर्मा नदी में डूब गए। एक युवक दीपू का शव रात में ही निकाल लिया गया।

दूसरे युवक ऋषभ का शव तलाशने के लिए एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंँची और समाचार लिखे जाने तक सर्च अभियान चल ही रहा था। काफी प्रयास के बाद भी लेकिन 5 बजे तक शव नहीं निकाला जा सका। नदी में डूबे दोनों युवक ऋषभ और दीपू रांची हिंदपीढ़ी के रहने वाले ममेरे फुफेरे भाई हैं।

एक युवक के शव की तलाश अब भी जारी है, भारी बारिश और चट्टान में फिसलन होने के कारण शव ढूढ़ने में दिक्कतें आ रही है। नदी में बड़े बड़े चट्टानों के बीच शव के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है। खूंटी थाना पुलिस भी रात से ही घटनास्थल में डटी है। रांँची से भी मृतकों के परिजन और पास पड़ोस के लोग विगत शनिवार रात से ही घटनास्थल पर पहुँचे हुए थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …