Breaking News

विकास आयुक्त केके खंडेलवाल कोरोना पॉजिटिव

रांची। झारखंड के विकास आयुक्त केके खंडेलवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उनकी पत्नी भी संक्रमित हैं। उन्होंने पिछले 7-10 दिनों में मिलनेवाले लोगों से भी जांच करा लेने का आग्रह किया है। अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी खंडेलवाल को फिलहाल संविदा कर्मियों के लिए बन रही कमेटी का मुखिया बनाने की तैयारी थी। इस मामले में वे हाल में कई अधिकारियों से मिले भी थे। अब उनसे मिल चुके अधिकारियों की भी कोरोना जांच होगी। बता दें कि राज्‍य में कोराेना का मामला तेजी से बढ़ रहा है। आम आदमी से लेकर मंत्री-विधायक, पुलिस-डॉक्‍टर भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है

इधर, सरायकेला-खरसावां  जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को जिले में 22 और कोरोना मरीज मिले जिसमें राजयामा पुलिस पिकेट को 10 जवान, गम्हरिया से 6, कुचाई से 1, चांडिल से 2 और नीमडीह से 3 मरीज शामिल हैं। हालांकि, अच्छी खबर यह भी है कि प्रतिदिन संक्रमित मरीज स्वस्थ्य भी हो रहे हैं और अब तक लगभग आधे मरीजों ने कोरोना से जंग जीत लिया है। संक्रमित मरीजों की बढ़ी संख्या को लेकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कई कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं तथा जिला प्रशासन लॉकडाउन नियमों के पालन में सख्ती कर रहा है। शहरी क्षेत्र से अब कोरोना ग्रामीण क्षेत्र में भी फैलने लगा है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …