Breaking News

कोरोना वायरस से संक्रमित तृणमूल कांग्रेस के विधायक समरेश दास की मौत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की एगरा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक समरेश दास की सोमवार को पूर्वी मिदनापुर के एक अस्पताल में मौत हो गयी. कुछ दिन पहले ही उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वह 76 साल के थे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि एगरा विधानसभा से तीन बार विधायक चुने जा चुके दास को कुछ दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण और हृदय तथा गुर्दे संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी सोमवार सुबह मौत हो गयी.

ममता बनर्जी ने एक संदेश में उनकी मौत पर संवेदना प्रकट की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने एक संदेश में उनकी मौत पर संवेदना प्रकट की है. बनर्जी ने कहा कि विधायक की मौत से राज्य की राजनीति में एक शून्य पैदा हो गया है. समरेश दास जिले में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और वह एगरा विधानसभा से पहली बार वर्ष 2009 के उप चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए थे.

तीसरे ऐसे उल्लेखनीय नेता, जिनकी मौत कोरोना वायरस से

इसके बाद वह वर्ष 2011 और वर्ष 2016 में विधायक बने. दास राज्य में तीसरे ऐसे उल्लेखनीय नेता हैं, जिनकी मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद हुई है. इससे पहले जून में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष की मौत हो गयी थी. वहीं, माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद श्यामल चक्रवर्ती की मौत इस महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गयी थी. बिधाननगर नगर निगम के तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सुभाष बोस की मौत इस महीने संक्रमण की वजह से हो गयी. इसके अलावा पानीहाटी नगरपालिका बोर्ड के प्रशासक स्वप्न घोष की मौत एक अस्पताल में पिछले सप्ताह संक्रमण से हो गयी थी.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …