Breaking News

गुमला में पीएलएफआई के उग्रवादी अजय गोप की हत्या

गुमला थाना के पूर्वी क्षेत्र में सक्रिय पीएलएफआई के उग्रवादी अजय गोप उर्फ विकास को अज्ञात लोगों ने रविवार की देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी. अजय कई उग्रवादी घटनाओं में शामिल रहा है. पहले भी दो बार जेल जा चुका है. जेल से जमानत पर छूटने के बाद पुन: वह सक्रिय हो गया था. अज्ञात लोगों ने अजय की ढिढौली गांव के समीप गोली मारी है. घटना स्थल पर अजय की मोटर साइकिल भी है.

शव को सड़क से नीचे खेत में फेंक दिया गया

बताया जा रहा है कि चेहरे में गोली मारने के बाद उसके शव को सड़क से नीचे खेत में फेंक दिया गया है. साथ ही मोटर साइकिल को सड़क के समीप गिरा दिया गया है. हत्यारों ने अजय की हत्या कर उसे सड़क हादसे का भी रूप देने का प्रयास किया है. सोमवार की सुबह को ग्रामीणों ने उग्रवादी के शव को देखा. इसके बाद गुमला पुलिस को सूचना दी. पुलिस दिन के नौ बजे घटना स्थल पहुंची और शव को बरामद किया.

अजय अपने दो साथियों के साथ बाइक में घूम रहा था

बताया जा रहा है कि रविवार को अजय अपने दो साथियों के साथ बाइक में घूम रहा था. दिनभर वह कलिगा गांव के आसपास घूम रहा था. इसके बाद शाम को अंतिम बार केसीपारा गांव में देखा गया. ढिढौली के समीप कैसे पहुंचा और किसने गोली मारी. पता नहीं चला है. मृतक का घर मुरकुंडा नवाघर है. अजय की हत्या की सूचना पर पत्नी गुड़िया देवी, उसकी दो बेटी व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर, पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश में किसी ने अजय की हत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …