Breaking News

स्टोन चिप्स लदे बेकाबू हाइवा ने ली एक की जान

इलाज के लिए दामाद के साथ जा रही महिला की मौत

गढ़वा। जिला के रमना थाना क्षेत्र से होकर गुजरी एनएच 75 पर परसवान गांव के समीप स्टोन चिप्स लदे बेकाबू हाईवा के चपेट में आने से इस्माइल अंसारी की पत्नी हसबुन बीबी 49 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका श्री बंशीधर नगर के कधवन चिरंईया टांड की

मृतका श्री बंशीधर नगर के कधवन चिरंईया टांड की है।जो अपने घर से गढवा इलाज कराने के लिए दामाद के साथ जा रही थी। घटना सुबह 6:45 बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने उचित मुआवजा की माँग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।

सरकारी मुआवजा के लिये राेड जाम किया

घटना की सूचना मिलते ही रमना सीओ यशवंत नायक, पुलिस निरिक्षक अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार हेम्ब्रम एवं एएसआई रेनशन बाखला घटना स्थल पर पहुंचे। जामकर्ताओं द्वारा मृतक के परिजन को सरकारी मुवावजे देने माँग उठाया। सी ओ द्वारा सरकार के प्रावधान के तहत सरकारी लाभ दिलाने की घोषणा के बाद करीब 10:35 बजे जाम हटा लिया गया। तत्पश्चात पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।

महिला की मौके पर ही मौत हो गई

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हसबुन बीबी अपने दामाद के साथ मोटर साइकिल से गढ़वा इलाज कराने जा रही थी।इसी बीच परसवान गांव के समीप एन एच 75 के दोनो साईड पानी के जमाव के कारण साईड लेने के क्रम में फिसल कर गिरने से हाईवा की जद्द मे आ गई।जिससे उक्त महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे हाईवा को परसवान गाव के ग्रामीणो ने मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए बहियार मोड़ के समीप पकड़ लिया गया । रमना पुलिस ने हाईवा को जब्त करते रमना थाना ले गई।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …