Breaking News

रोटरी दामोदर वैली ने असहाय लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया

सेवा का दूसरा नाम है रोटरी:अमित साहू

रामगढ़।रोटरी दामोदर वैली ने अन्नपूर्णा योजना के तहत लॉक डाउन में फंसे असहाय लोगों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया। रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि रोटरी दामोदर वैली अपने 19 वें कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सेवा के पथ पर लगातार बढ़ते हुए रोटरी दामोदर वैली मिसाल कायम कर रहा है। भविष्य में भी इस तरह का कार्यक्रम जारी रहेगा।

ये लाेग थे माैजूद

अमित साहू ने बताया कि लॉकडाउन में फंसे असहाय लोगों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर रोटरी दामोदर वैली अन्नपूर्णा योजना के तहत उनके जरूरतों को पूरा करने का कार्य करेगा। इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू,सचिव रामप्रवेश गुप्ता, गोपाल कुमार,आलोक कुमार,विनोद जयसवाल,किरण कुमारी एवं रिंकी कुमारी समेत क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …