Breaking News

हाथी की चपेट में आने से घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत 

रामगढ़ के गोला में हाथियों का झुंड पहुंचा

वन विभाग हाथियों को क्षेत्र से भगाने के लिए ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करे : ममता देवी

रामगढ़। जिला के गोला प्रखंड के औंराडीह निवासी एक युवक हाथी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी  मौत सोमवार को ईलाज के क्रम में हो गई है। जानकारी के अनुसार 15 अगस्त की अहले सुबह लगभग 24 वर्षीय रमेश मुर्मू खेत की तरफ शौच करने गया था। उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि इस क्षेत्र में पहले से ही हाथियों का झुंड भ्रमण कर रहा है।इसी क्रम में हाथियों के झुण्ड से उसका सामना हो गया। हाथियों ने उसे उठा कर पटक दिया। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। इसकी सूचना वन विभाग के कर्मियों को दिया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने अपनी विभागीय वाहन से घायल यूवक को रिम्स ईलाज के पहुंचाया। जहां ईलाज के क्रम में सोमवार को उसकी मौत हो गई।

हाथियों का झुंड क्षेत्र में जानमाल को नुकसान पहुंचा सकता है

मौत की खबर मिलते ही पुरे गांव में शोक की लहर है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में अगर वन विभाग और सतर्क नहीं हुआ तो हाथियों का झुंड क्षेत्र में जानमाल को नुकसान पहुंचा सकता है। क्योंकि इस मौसम में और आने वाले दिनों में प्रत्येक वर्ष हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में भ्रमण करता है। इस वर्ष भी हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में पहुंच गया है। वन विभाग अब हाथियों को क्षेत्र से निकालने के लिए क्या करता है।यह देखने वाली बात होगी।

ग्रामीणों को हाथियों से बचने के लिए जानकारी दी जाए

वही इस संदर्भ में रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि गोला के जंगली क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष हाथियों का आतंक मचता है। वन विभाग को चाहिए कि ग्रामीणों को हाथियों से बचने के लिए जानकारी दी जाए। साथ ही ग्रामीणों को हाथियों को खदेड़ने के लिए बम और पटाखा उपलब्ध कराए जाने चाहिए। विधायक ने कहा कि मृतक परिवार को वन विभाग से अविलंब मुआवजा दिलाने का काम करूंगी।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …