Breaking News

‘दृश्यम’ के डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन

 बॉलीवुड सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक ‘दृश्यम’ फिल्‍म के निर्देशक निशिकांत कामत  का निधन हो गया है. उन्होंने सोमवार शाम 4:25 बजे हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. निशिकांत के करीबी दोस्त और अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्विटर पर की. उन्होंने निशिकांत कामत को याद करते हुए लिखा, मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त निशिकांत कामत. आपकी आत्मा को शांति मिले.” निशिकांत कामत ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके थे.

बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी

बता दें कि निशिकांत कामत ने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी. उनके निर्देशन की पहली फिल्म डोंबिवली फास्ट थी. निशिकांत कामत की यह फिल्म साल 2005 में आई थी. निशिकांत की सबसे सफल फिल्मों में शुमार दृश्यम ने अपनी रिलीज के पांच साल पूरे किए थे. इस फिल्म में अजय देवगन, रजत कपूर, श्रिया सरन और तब्बू जैसे सितारे नजर आए थे.

फिल्म रॉकी हैंडसम में विलेन का किरदार निभाया था

इसके अलावा उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में विलेन का किरदार निभाया था. उन्हें इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें मिली थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म भावेश जोशी: सुपरहीरो में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ भी काम किया है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …