Breaking News

झारखंड के राकेश अस्थाना बनाए गए बीएसएफ महानिदेशक

नई दिल्ली। सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना सोमवार को बीएसएफ महानिदेशक नियुक्त किए गए। गुजरात के कैडर अधिकारी, अस्थाना, 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने जैसे कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में शामिल रहे हैं। पिछले साल पूर्व सीबीआई चीफ अलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच पैदा हुए विवाद के बाद उन्हें सीबीआई से हटाकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया था।

स्कूली शिक्षा भी नेतरहाट से हुई है

राकेश अस्थाना का जन्म 1961 में रांची में हुआ। उनके पिता एचके अस्थाना नेतरहाट स्कूल में फिजिक्स पढ़ाते थे। अस्थाना की स्कूली शिक्षा भी नेतरहाट से हुई है। हायर सेकेंडरी रांची के सेंट जेवियर कॉलेज से पूरी करने के बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए वो 1978 में आगरा चले गए थे। अस्थाना ने उच्च शिक्षा जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से ली।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …