Breaking News

वनवासी कल्याण केंद्र खूंटी जिला समिति का हुआ पुनर्गठन

शगुन दास बने वनवासी कल्याण केंद्र के जिलाध्यक्ष

खूँटी । जिले में जनजातीय क्षेत्रों के व्यक्तित्व उत्थान करने हेतु वनवासी कल्याण केंद्र के जिला इकाई समिति और नगर इकाई समिति का पुनर्गठन किया गया। कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए अनलॉक-5 के दरमियान सोशल डिस्टेंस (सामाजिक-आर्थिक दूरी) को ध्यान में रखते हुए खूंटी जिला और नगर इकाई वनवासी कल्याण केंद्र का पुनर्गठन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व मोबाइल के माध्यम से संगठन के प्रांतीय महामंत्री रिझू कच्छप ने किया। उन्होंने खूंटी जिला के अध्यक्ष के रूप में शगुन दास मुंडा और नगर इकाई समिति के लिए रुपेश जायसवाल को अध्यक्ष बनाते हुए नयी समिति का गठन किया।

कोषाध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार साहब को बनाया गया

प्रांतीय श्रद्धा जागरण प्रमुख मुसाफिर विश्वकर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि खूंटी जिले की नई समिति में जिला संरक्षक मदन मोहन मिश्रा अध्यक्ष शगुन दास मुंडा उपाध्याय लक्ष्मण सिंह मुंडा सुदन मुंडा प्रेम कुमार साहू संजय पाठक निखिल करना संयुक्त महामंत्री योगेश मिश्रा संयुक्त महामंत्री प्रदीप साहू कोषाध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार साहब को बनाया गया है । इसके अलावे वनवासी कल्याण केन्द्र खूंटी नगर इकाई के लिए नगर अध्यक्ष भाजपा आईटी सेल के जिला प्रभारी रुपेश जायसवाल को बनाया गया। साथ ही, उपाध्यक्ष जयप्रकाश भगत और अंशुमन मिश्रा सचिव पीयूष श्रीवास्तव सह सचिव रमेश राम कोषाध्यक्ष विक्रम राम सह कोषाध्यक्ष आनंद कश्यप को बनाया गया है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …