Breaking News

झारखंड हाई कोर्ट के जज केपी देव हुए कोरोना पॉजिटिव, रिम्स में भर्ती

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश केपी देव और उनके ससुर परमानंद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार को दोनों लोगों ने अपना सैंपल दिया था. पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों लोगों को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहां की अव्यवस्था को देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई. उसके बाद व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. उनके परिवार के अन्य सदस्यों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आया है.

पेइंग वार्ड में भर्ती

जहां लालू प्रसाद भर्ती थे, रिम्स के उसी पेइंग वार्ड में न्यायाधीश केपी देव को भर्ती कराया गया है. लालू प्रसाद को पहले ही यहां से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था. जिसके कारण से यह पेइंग वार्ड खाली था. जहां न्यायाधीश और उनके ससुर परमानंद सिंह को भर्ती कराया गया है.

कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

बता दें कि इससे पहले हाई कोर्ट के कई वरीय न्यायिक पदाधिकारी, न्यायकर्मी, हाई कोर्ट की सुरक्षा में लगे पुलिस बल और कई अधिवक्ता कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें कई लोगों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …