Breaking News

बरसात में कुजू का मुख्य मार्ग तालाब एवं गड्ढों में हो गई है तब्दील

सड़क पर गड्ढा बनने से आए दिन घट रही है दुर्घटनाएं:अंशु गुप्ता

रामगढ़।मांडू विधायक प्रतिनिधि अंशु गुप्ता ने कहां की क्षेत्र में फोरलेन निर्माण के बाद पुराने एनएच-33 से मानो संबंधित विभाग ने नज़रें ही फेर ली हों। बरसात आई नहीं कि एनएच का वास्तविक स्वरूप सामने आ गया।जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण तालाब में तब्दील एन एच में छुपे गड्ढे दुर्घटनाओं को निमंत्रण देने के लिए तैयार हो गए।यूं तो फोरलेन बनने के बाद अतिव्यस्ततम एनएच-33 की व्यस्तता जरूर कम हुई है।भारी वाहनों की आवाजाही लगभग फोरलेन से होने लगी है। लेकिन भरी आबादी के बीच से गुजरे पुराने एनएच-33 पर भी छोटे वाहनों सहित बड़े वाहनों की भीड़ कुछ कम नहीं है।

गड्ढा व जल निकासी न होने के कारण बना तालाब आनेजाने वाले लोगों व वाहनों को खुलेआम चुनौती दे रहा

ऐसे में विभागीय उदासीनता कोरोना वायरस संक्रमण के स्थिति में भी इस अवधि में दुर्घटनाओं में सहभागी बन रही है। रांची पटना का पुराना मार्ग, देश-प्रदेश की चर्चित कोयला मंडी सहित आसपास की बड़ी आबादी की वजह से वर्तमान में भी एनएच-33 पर वाहनों का काफी आवागमन है।इसके बावजूद कुजू डटमा मोड़, जॉनसन पेट्रोल पंप के निकट उक्त सड़क पर बना बड़ा गड्ढा व जल निकासी न होने के कारण बना तालाब आनेजाने वाले लोगों व वाहनों को खुलेआम चुनौती दे रहा है। लेकिन अब तक विभाग (पीडब्लूडी) की नजरें इनायत इस ओर नहीं हुई हैं। फलतः दुर्घटनाओं का सिलसिला प्रारंभ हो चला है।कुछ दिन पूर्व रात्रि मैं एनएच-33 पर बने तालाब में छुपे बड़े गड्ढे में गिरा भारी-भरकम ट्रक वहीं ठहर गया।नघटना में चालक उपचालक को तो कुछ नहीं हुआ। लेकिन ट्रक के कई कल-पुर्जों ने वहीं दम तोड़ दिया। उक्त स्थान के आसपास कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, नर्सिंग होम आदि हैं।जहां लोगों को आनेजाने में कई फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है।उक्त स्थल के हालात इतने बदत्तर हो चुके हैं कि पैदल यात्री व दोपहिया वाहन चालक की बात छोड़िये डर से चारपहिया वाले भी वाहन इतनी सतर्कता से चला रहे हैं कि कहीं कोई घटना न हो जाए।फिर भी विभाग द्वारा इसकी मरम्मती अथवा निर्माण की ओर ध्यान न दिया जाना क्षेत्र व गुजरने वाले लोगों के लिए काफी दुखदायी है। विधायक प्रतिनिधि श्री गुप्ता ने रामगढ़ जिला उपायुक्त एवं पीडब्ल्यूडी विभाग से अविलंब सड़क की मरम्मत की मांग की है।ताकि आम जनता दुर्घटना का शिकार ना हो या कोई अनहोनी ना घटे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …