Breaking News

रुला सकता है प्याज, बारिश से दाे गुने तक बढ़ेगी कीमत

रांची –मंडी में लगातार आलू और प्याज की कीमतों में इजाफा हो रहा है। पिछले पांच दिनों में प्याज की कीमत में प्रति किलो तीन रुपये का इजाफा हुआ है। 12 अगस्त तक थोक बाजार में प्याज 11-12 रुपये किलो तक बिक रहा था। वहीं सोमवार को मंडी में यह 12-15 रुपये किलो तक बिका। झारखंड की राजधानी रांची के पंडरा बाजार समिति के व्यापारी मदन ने बताया कि नासिक और मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज सडऩे लगा है। बारिश के दिनों में प्याज का सडऩा आम होता है।

इसके साथ ही अब इसकी रोपाई का वक्त भी हो चला है। ऐसे में हर वर्ष बारिश के समय प्याज की कीमतों में थोड़ा इजाफा देखने को मिलता है। हालांकि पिछले वर्ष कीमतें 100 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई थी। सरकार को सुविधा केंद्रों पर नियंत्रित मूल्य पर बेचना पड़ा था। बाजार में सोमवार को सामान्य आवक 300 टन के करीब हुई है। हालांकि दस दिनों में कीमत दोगुनी तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

30 रुपये किलो तक पहुंच गया आलू

पिछले दिनों आमतौर पर 15-16 रुपये किलो बिकनेवाला आलू मंडी में 24-26 रुपये किलो तक बिक रहा है। वहीं आलू का खुदरा मूल्य 30 रुपये किलो तक पहुंच गया है। पंडरा बाजार समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश में आलू की फसल बारिश के कारण बर्बाद हो गई। वहीं झारखंड में आलू की फसल नहीं के बराबर हुई है।

ऐसे में बंगाल के आलू पर पूरा झारखंड निर्भर हो गया है। इस निर्भरता के कारण आलू की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण आसपास के इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक हाट में लोगों की भीड़ कम हुई है। इससे आलू-प्याज की मांग में भी गिरावट आई है। अगर हाट खुले तो दोनों के दाम काफी तेजी से बढ़ेंगे।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …