Breaking News

गढ़वा के लिये मंगलवार रहा ऐतिहासिक दिन

  • भगोडीह ग्रिड के उद्घाटन कर बोले मंत्री मिथिलेश ठाकुर
  • भगोडीह ग्रिड जनता को समर्पित कर सकून महसूस कर रहा हूँ

गढ़वा। लंबे अर्से से इंतजार कर रहे गढ़वा जिलावासियों को अब निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी।पूरे गढ़वा जिला बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन गया है।यह दिन गढ़वा के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है।मैं भगोडीह ग्रिड का ग्रिड जनता को समर्पित कर रहा हूँ।मैंने जनता किया वायदा पूरा किया। ।उक्त बातें राज्य के पेयजल एवं स्वक्षता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित 220/132 भगोड़ीह पावर ग्रिड तथा संचरण लाइन का उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।

जल्द ही गढ़वा में वित्तिय स्वीकृति मिलने के साथ ही बाईपास का निर्माण तीव्र गति होगा

उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में जो कहा था उसे पूरा किया। बहुत जल्द ही गढ़वा में वित्तिय स्वीकृति मिलने के साथ ही बाईपास का निर्माण तीव्र गति होगा।कुडू से उत्तर प्रदेश के सीमा तक एन एच 75 का भी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा।इसके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी व्यक्तिगत रूप से बात हुई है। मैंने गढ़वा जिले को पूर्ण रूप से विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इन्होंने कहा कि शिक्षा,चिकित्सा, सड़क,बिजली आदि के क्षेत्र में गढ़वा जल्द ही अग्रणी जिला बनेगा। इसके पूर्व गढ़वा जिले को 100 मेगावाट बिजली के बदले में मात्र 30 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही थी। जिस कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बिजली के अभाव में जिले के उधोग धंधों का विकास भी पूरी तरह नहीं हो पा रहा था। पेयजल व स्वच्छता मंत्री सह गढ़वा विधायक मिथलेश ठाकुर ने कहा कि सीएम हेमन्त सोरेन के संकल्प के कारण ही इतनी बड़ी योजना मात्र 6 महीने में ही पूरे कर लिये गये। वर्ना यह 6 वर्षो में भी कार्य सम्भव नही था। इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ रहे है। उन्होंने कहा कि भगोडीह बिजली संचरण निर्माण को पूरा करने में काफी बाधाएं आई, लेकिन मेरे दृढ़ निश्चय और संकल्प के कारण उन् सभी बाधाओं को दूर करते हुए कार्य को पुर्ण किया ।

जनता से किये गये एक एक वादे को पूरा करने के लिये प्रयत्नशील

श्री ठाकुर ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान गढ़वा की जनता से किये गये एक एक वादे को पूरा करने के लिये प्रयत्नशील है.जल्द ही गढ़वा के लोगो को नल से घर घर पानी मिलेगा.हमारी सरकार कहने में नही बल्कि करने में विश्वास रखती है.उन्होंने भगोड़ीह ग्रिड को धरातल पर उतारने में सहयोग करने वाले सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज यदि पलामू प्रमंडल के सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित होते तो चार चांद लग जाता। उनकी कमी आज खल रही है। इसके पूर्व रांची स्थित प्रॉजेक्ट भवन से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 123 करोड़ की लागत से बनी 91 किलोमीटर लंबी संचरण लाइन वाली भगोड़ीह सुपर पावर ग्रिड का ऑनलाइन उद्घाटन किया। ततपश्चात मंत्री मिथलेश ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया और शिलापट्ट का अनावरण कर ग्रिड जनता को समर्पित किया।

ये लाेग थे माैजूद

इस पावन मौके पर उपायुक्त राजेश कुमार पाठक,पुलिस अधीक्षक श्रीकांत सुरेश खोत्रे,पलामू जोन जीएम संचरण बसंत रुंडा, डीजीएम गोविंद यादव,जैक्शन कंपनी के साइड इंचार्ज मनोरंजन बेहरा, गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार, बंशीधर नगर एसडीओ कमलेश्वर नारायण,एसडीपीओ अजित कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह,बीडीओ यसवंत नायक,सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अरुण उरांव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …