Breaking News

मिशन पिंक हेल्थ का राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन ऑन लाइन आयोजित

रांची। मिशन पिंक हेल्थ का राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजित किया गया।इस सम्मेलन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ राजन शर्मा चंडीगढ़ , नेशनल सेक्रेट्री डॉ आर वी असोकन केरल, मिशन पिंक हेल्थ की नेशनल चेयर पर्सन डॉ दिव्या सक्सेना हरियाणा, और नेशनल सेक्रेटरी डॉ सांत्वना शरण रामगढ़, (झारखंड) के अलावा पूरे भारत से विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिरकत की।इस मीटिंग में अनिमीया, किशोरावस्था में लड़कियों और लड़कों की विभिन्न समस्याओं की चर्चा खुलकर की गई।

कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान किशोरावस्था में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए ऑनलाइन सेमिनार स्कूलों और गांव के बच्चियों के लिए रोचक वीडियो मैसेज के द्वारा जागरूक करने का विचार इस मीटिंग में पारित किया गया । कोरोना से पीड़ित होने वाले और कोरोना के कारन जान गवाने वाले डॉक्टर्स के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति के साथ सभी प्रकार का सहयोग देने के लिए प्रण किया गया।

एक बहुत ही महत्वकांक्षी परियोजना

मिशन पिंक हेल्थ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक बहुत ही महत्वकांक्षी परियोजना है। जिसमें किशोरी बच्चियों के स्वास्थ्य सुधार के लिए कार्यक्रम किऐ जाते हैं। रामगढ़ में यह परियोजना 2018 जुलाई से अनवरत चलाई जा रही है। डॉ सांत्वना शरण एवं उनकी टीम द्वारा अभी तक हजारों बच्चे, बच्चियों एवं परिवारों तक यह जागरूकता पहुंचाई जा चुकी है।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …