Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो पाए गए कोरोना पॉजिटिव

रांची: झारखंड में कोरोना की रफ्तार में कमी आती नहीं दिख रही है. इसके जद में आम जनता के साथ-साथ धीरे-धीरे माननीय भी आते जा रहे हैं. राज्य के मंत्री और विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. मंगलवार को आजसू सुप्रीमो सह सिल्ली के विधायक सुदेश महतो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रांची में जिला प्रशासन ने रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव का सफल संचालन किया है, पूरे जिले में सैंपल संग्रह के लिए 20 सेंटर बनाए गए थे. शहरी और ग्रामीण इलाकों को मिलाकर कुल 10,101 लोगों ने अपने सैंपल जांच के लिए दिए. टेस्ट में 9,853 रिपोर्ट नेगेटिव आई है और केवल 248 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं स्वास्थ्य मंत्री के एक बॉडीगार्ड और पीए भी संक्रमित पाए गए हैं. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

बता दें कि सुदेश महतो राज्य के उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. इससे पहले उन्हीं के पार्टी के गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो, बीजेपी विधायक सीपी सिंह, जेएमएम विधायक मथुरा महतो, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय, मंत्री मिथिलेश ठाकुर समेत राज्‍य के कई अधिकारी, न्‍यायिक पदाधिकारी, जज समेत अन्‍य कई लोग भी संक्रमित हो चुके हैं.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …