Breaking News

रामगढ़ के सब्जी थोक विक्रेताओं को हो रही भारी नुकसान

  • बाजार समिति में नहीं पहुंच रहे हैं खरीददार
  • थोक विक्रेताओं को एवं सब्जी विक्रेताओं को हो रही नुकसान
  • सिद्धू कान्हू मैदान में विक्रेताओं को नहीं है कोई सुविधाएं
  • सांसद,विधायक, वार्ड सदस्य की भी बात नहीं सुन रहे छावनी परिषद के अधिकारी

रामगढ़। शहर के मुख्य दैनिक सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वालों को अब फुटबॉल मैदान और सिद्धू कान्हू मैदान में भेजा गया है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर यहां के सब्जी विक्रेताओं को कई स्थानों में भेजा गया है। पिछले कई महीने से सब्जी विक्रेताओं को कोरोना संक्रमण को लेकर सब्जी मंडी से दूसरे स्थानों पर अपना दुकान लगाकर बेचना पड़ रहा है। फुटबॉल मैदान एवं सिद्धू कान्हू मैदान में सब्जी बेचने वालों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। खासकर बरसात के इस मौसम में इन दोनों स्थानों पर सब्जी बेचने वालों को पानी में भींग कर रहना पड़ रहा है। यहां ना तो शेड की व्यवस्था और ना ही शौचालय की व्यवस्था है। इन स्थानों पर बिजली की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।

भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा

लाचार सब्जी विक्रेताओं को बाजार समिति का ही आसरा करना पड़ रहा है। सच्चाई यह है कि बाजार समिति में सब्जी खरीदने के लिए ना तो खुदरा ग्राहक और ना ही थोक क्रेता पहुंच रहे हैं। बाजार समिति में दुकान चलाने वालों को इस कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खरीदारों के कम होने के कारण भी विक्रेताओं को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सिद्धू कान्हू मैदान और फुटबॉल मैदान में खरीददारों को बारिश के इस मौसम में भिंग कर खरीददारी करनी पड़ रही है। इसलिए सब्जी विक्रेताओं की मांग है कि जल्द से जल्द उन्हें पुरानी सब्जी मंडी में हस्तांतरित किया जाए। इसको लेकर किसान मजदूर संघ रामगढ़ लगातार प्रयासरत है। किसान मजदूर संघ इस मुद्दे पर स्थानीय विधायक ममता देवी सहित रामगढ़ छावनी परिषद के वार्ड सदस्यों के साथ भी बैठक कर चुकी है।

सांसद जयंत सिन्हा से भी संपर्क साधा

किसान मजदूर संघ ने इस संबंध में स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा से भी संपर्क साधा है। लेकिन रामगढ़ छावनी परिषद के अधिकारी यह समझने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं की समस्या को लेकर रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने रामगढ़ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से फोन पर वार्ता भी किया। लेकिन इसका परिणाम कुछ सामने नहीं आया है। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा को क्षेत्र की जनता से कोई लेना-देना ही नहीं है। इसके बावजूद संघ के सदस्यों ने उन्हें भी इस बात से अवगत करा कर समाधान करने की मांग किया है। क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं को इस कारण रोजाना हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है। खुले मैदान में सब्जी बिकने के कारण सब्जी विक्रेताओं को मवेशियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …