Breaking News

पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने पीएम फंड में एक लाख दिए

खूंटी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स फंड का निर्माण किया। जिसमें लोगों ने इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत बनाने के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। इसको देखते हुए पीएम केयर्स फंड मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने फंड में राशि जमा किया है। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने हेतु पीएम केयर्स फंड में ₹100000 का अनुदान दिया है।

निरंतर निस्वार्थ भाव से कार्य करने की प्रेरणा देता है

इसे लेकर खूंटी के सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि मैं इस कृत्य के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं। आपका इस देश के प्रति एवं जनता के प्रति निस्वार्थ भाव से सदैव खड़े रहना हम जैसे कार्यकर्ताओं का मनोबल सदैव मजबूत करता है। निरंतर निस्वार्थ भाव से कार्य करने की प्रेरणा देता है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …