Breaking News

भारी बारिश से मिट्टी का घर ढहा, वृद्ध महिला की दबकर हुई मौत

राची : पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार बारिश हो रही है. बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक कच्चा घर बारिश से ढह गया, जिसके कारण घर के अंदर सोई एक वृध्द महिला की दबकर मौत हो गई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला घर में अकेली सोई थी तभी यह घटना घटी है, परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं.

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर में मिट्टी के घर में रहने वाली 64 वर्षीय सरस्वती देवी की घर ढहने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महिला अपनी बहु और पोता के साथ रहती थी. घटना के दौरान वृध्द महिला घर में अकेले सोई हुई थी. बहु और पोता पड़ोस के घर में गए थे, तभी यह घटना घटी.

रांची में पहली बार इस सीजन में दिल खोल के बरसे बदरा

राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही है। हालांकि, पिछले दो दिनों से हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी था, लेकिन इस सीजन में यह पहली बार था जब लगातार कई घंटे तक बारिश हुई। तेज बारिश ने राजधानी वासियों को थोड़ा परेशान भी किया है। सड़कों पर आम दिनों की तरह गाड़ियों की भीड़ नहीं दिखी और ना ही बाजार में ज्यादा लोग। वजह रही रुक-रुककर हो रही बारिश। इस कारण से रांची के कई क्षेत्र में जलजमाव की समस्या भी सामने आई।

 

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …