Breaking News

कोविड-19 पर सेवा का ऐसा कार्य अनुकरणीय – राजेश कुमार

  • न्यायालय के लिए जिला सांसद प्रतिनिधि ने कराया आर्सेनिक-30 एल्बम उपलब्ध

खूँटी । जिले के न्यायालय में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए होम्योपैथी दवा आर्सेनिक-30 दवा उपलब्ध कराया । उन्होंने लॉकडाउन के दरमियान कोविड-19 के संक्रमण कालखंड खाद्यान्न वितरण करने के साथ-साथ अनेक सहयोग सेवा कार्य करते हुए लगातार दवा वितरण किया जा रहा है ।

आर्सेनिक एल्बम दवा उपलब्ध करायी
खूंटी कोर्ट परिसर में एक संक्रमित पाए जाने के बाद परिसर में आवाजाही बंद है। और परिसर को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया है। साथी ही, संक्रमण से लड़ने हेतु इम्यूनिटी पावर को मजबूत करने के लिए आर्सेनिक-30 एल्बम की आवश्यकता थी। इस दवा की मांग पर आज शरीर के इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने हेतु न्यायालय के न्यायाधीशों एवं अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों हेतु सांसद प्रतिनिधि ने उपलब्ध कराकर प्रधान किया । इस दौरान उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रभारी अथ्यक्ष सह न्यायाधीश राजेश कुमार से मुलाकात कर उन्हें आर्सेनिक एल्बम दवा उपलब्ध करायी।

दूसरे को भी बचाने की आवश्यकता
इस दौरान न्यायाधीश श्री कुमार ने कहा कि कोविड-19 के महामारी से स्वयं बचने के साथ दूसरे को भी बचाने की आवश्यकता है। जो ऐसे नेक कार्य में आगे आना अनुकरणीय का विषय है। साथ ही उन्होंने न्यायालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण कराने के लिए सहयोगियों को दे दिया गया। जिसे वहाँ के कर्मियों द्वारा पूरे न्यायालय परिसर में दवा वितरण कर जानकारी पत्रक भी वितरण कराया गया।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …