Breaking News

झारखंड स्तरीय फोटोग्राफी पर खूंटी के महावीर हुए द्वितीय विजेता

खूँटी । विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर दैनिक खबर द्वारा ऑनलाइन फ़ोटो प्रतियोगिता-20 में जिले के वीरू ग्राम निवासी भाजपा प्रखंड महामंत्री सह वार्ड सदश्य महावीर कुमार को पूरे झारखंड में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है। जिन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है।

राज्य के अलग अलग शहर, गाँव, कस्बों से पाठकों ने हिस्सा लिया
इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन में झारखंड राज्य के अलग अलग शहर, गाँव, कस्बों से पाठकों ने हिस्सा लिया था। जिसमें सभी ने अपने-अपने तरीके से विभिन्न टास्क विषय बिंदुओं पर फोटोग्राफी की थी। बहरहाल सभी ने अपने अपने तरीके से इसे समझा और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस दौरान पूरे राज्य भर में 3 प्रतिभागियों को चयन किया गया । इसमें प्रथम रांची से कौशल चौहान को प्रथम, खूंटी बिरहू के महावीर राम को द्वितीय और रामगढ़ के विशाल जायसवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

तीन प्रतिभागियों को विनर्स ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा
इस पर आयोजक दैनिक खबर ने बताया कि प्रतिभागियों की तस्वीरें तीन निर्णायकों के द्वारा मार्किंग की गईं। तीनो निर्णायकों ने तीनों फ़ोटो पर अलग अलग मार्किंग की और फिर तीनों फ़ोटो के मार्क्स को जोड़ कर आपके लिये कुल मार्क्स निकाले गए। इस तरह जिस प्रतिभागी को सबसे अधिक मार्क्स आये वह प्रथम हुआ । उसके बाद जिसका नंबर आया वह द्वितीय और उसके बाद जिसका नंबर आया वह तृतीय हुआ। इस कांटे की टक्कर में सिर्फ एक या दो अंकों से ही प्रतिभागी आगे पीछे रहे। साथ ही आयोजक दैनिक खबर ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और फोटोग्राफी को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए विश्व फोटोग्राफी दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी । साथ ही बताया कि तीन प्रतिभागियों को विनर्स ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

Check Also

रांची चाईबासा मार्ग पर हिरनी फॉल नए साल का कर रहा है इंतजार

🔊 Listen to this लगभग 140 फीट ऊंचे पहाड़ से गिरता झरना आकर्षण का केंद्र …