Breaking News

चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा कोरोना संक्रमित

झारखंड में आज मिले 517 कोरोना मरीज, 4 की मौत

रांची। राज्य में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पूर्व बुधवार को 1,088 नए मामले मिलने के बाद गुरुवार को भी 517 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इस बीच पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय तथा चतरा एसपी ऋषभ झा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। वहीं, गुरुवार को शाम तक चार मरीजों की इलाज के क्रम में मौत हो गई। कुल 754 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं। रांची में सबसे अध‍िक 114 मरीज मि‍ले हैं। भाजपा नेता तथा गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी फेसबुक के माध्यम से दी है। वे गुडग़ांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। वहीं गुरुवार देर शाम चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

डालटनगंज विधायक और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, रांची में हुए आइसोलेट

डाल्टनगंज से भाजपा विधायक आलोक चौरसिया और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों फिलहाल रांची में आइसोलेट हैं. विधायक आलोक चौरसिया ने फेसबुक अकाउंट से खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. विधायक आलोक चौरसिया की बहन कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुई थी. विधायक आलोक चौरसिया ने गुरुवार को कोरोना जांच करवाई थी.

रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाए गए और उनकी धर्मपत्नी भी पॉजिटिव पाई गई. विधायक आलोक चौरसिया अपने परिवार के साथ रांची स्थित आवास में रह रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि डॉक्टरों ने उन्हें एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. उन्होंने आम लोगों से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …