Breaking News

झारखंड जन जागृति मंच की बैठक में सुनी गई ग्रामीणों की समस्या

मंच ने समस्याओं को जल्द निराकरण का दिया भरोसा

जामताड़ा। झारखंड जन-जागृति मंच की बैठक पाकुड़िया गांव के मोहलीपाड़ा में हुईं। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक डेविड मरांडी ने की। इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश संयोजक राकेश लाल ने भाग लिया। बैठक में पार्टी के संगठन के कई बिंदुओं पर चर्चा की गई । सदस्यता अभियान को हर गांव, पंचायत स्तर पर ले जाने का निर्णय लिया।

संगठन का उद्देश्य सामाजिक समरसता लाना

इस अवसर पर प्रदेश संयोजक राकेश लाल ने कहा कि लोगों को संगठित करते हुए समाज में समरसता लाना मुख्य उद्देश्य है। साथ ही लोगों को संगठित करते हुए जो जन विरोधी नीति है, सरकार के विरोध में आवाज बुलंद करना भी हमारी पार्टी का उद्देश्य है । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं से भी अवगत हुए । उन्होंने गरिनोंकी समस्याओं को जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

सामाजिक न्याय के लिए पार्टी उठाती है आवाज

प्रदेश संयोजक राकेश लाल ने कहा कि उनका संगठन सामाजिक न्याय के लिए भी आवाज उठाती रहती है। स्कूल फीस को लेकर भी आंदोलन चलाया। बिजली, स्वास्थ्य तथा सड़क समस्या को लेकर भी आवाज उठाया जाता है।

ये रहे मौजूद

मौके पर दिव्यांग संघ के संयोजक चंद्रशेखर साव, मनोरंजन हेंब्रम, कालीचरण मोहली ,शांतनु मंडल, वैद्यनाथ सोरेन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …