Breaking News

खूंटी पुलिस ने नियारन हत्याकांड का तीन दिनों में किया खुलासा

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार:एसपी

खूँटी । सायको थाना क्षेत्र के कूड़ापूर्ति में नियारन पूर्ति हत्याकांड का पुलिस ने तीन दिन के भीतर खुलासा कर लिया। हत्याकांड में शामिल कुल आठ आरोपियों में से पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा। हत्या में शामिल पूर्व अपराधी दुर्जन हस्सा पूर्ति और उसके सहयोगी फगुवा पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हत्या में शामिल अन्य दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया। उपरोक्त बातों की जानकारी खूंटी जिला के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया.

नियारन पूर्ति की धारदार हथियार से हत्या की गई थी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सायको थाना क्षेत्र के कुड़ापूर्ति तालाब के समीप 35 वर्षीय नियारन पूर्ति की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। मृतक सायको थाना क्षेत्र के कूदा पंचायत के बारूपीड़ी गांव का निवासी था। परिजनों ने घटना के पश्चात् सायको थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि नियारन पूर्ति के दोस्तों ने उसे घर से बहला फुसला कर अपने साथ शाम में लिया था। सुबह शव मिलने के बाद हत्या की जानकारी परिजनों को हुई।

पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही थी

हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही थी। इसी बीच पुलिस को रानीफॉल जंगल मे कुछ संदिग्ध लोगों के भ्रमणशील होने की सूचना मिली। इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देशानुसार सायको थाना और अड़की थाना पुलिस की टीम बनायी गयी और अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान में रानीफॉल जंगल से पुलिस ने हत्या में शामिल दुर्जन हस्सापूर्ती और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही हत्या में शामिल दो नाबालिग को पुलिस ने निरुद्ध किया। हत्या में शामिल दुर्जन हस्सा पूर्ति उर्फ टेरेंग का आपराधिक इतिहास रहा है और मुरहु थाना में पांच मामले दर्ज है। हत्या में प्रयुक्त परंपरागत हथियार भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …