Breaking News

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कोरोना से संबंधित बैठक

  • बैठक में कोविड अस्पताल, केयर सेंटर,कोरनटाइन सेंटर मैं मूलभूत सुविधाएं को लेकर हुई चर्चा

रामगढ़।जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में कोरोना से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले पूर्व में राज्य पोर्टल पर कोरोना से संबंधित डाटा अपलोड करने के संबंध में दिए गए। दिए निर्देशों के आलोक में जिला डाटा प्रबंधक द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन सहित बैठक में मौजूद अन्य अधिकारियों को प्रतिदिन जिले में कोरोना से संबंधित डाटा राज्य पोर्टल पर ससमय अपडेट कराने का निर्देश दिया।

22 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक विशेष कोरोना जाच शिविर लगाया जाएगा

बैठक के दौरान सिविल सर्जन रामगढ़ द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई कि जिला अंतर्गत वैसे क्षेत्र जहां ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं सहित जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में 22 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक विशेष कोरोना जाच शिविर लगाया जाएगा।

कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर, क्वॉरेंटाइन सेंटर आदि पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं एवं साफ-सफाई सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

उपस्थित थे

बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सर्विलांस पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रशिक्षु उप समाहर्ता, डी आर सी एच ओ, डीडीएम, डीपीएम एनएचएम, टीम लीड डीएमएफटी सहित अन्य उपस्थित थे।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …