Breaking News

सुशांत के शरीर पर लगे चोट की स्टडी करेगी AIIMS की फॉरेंसिक टीम

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में जांच करने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम मुंबई पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रही मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम की मदद अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली की एक फॉरेंसिक टीम भी करेगी. यह टीम राजपूत की मौत के मामले में चिकित्सा निष्कर्षों में चोट के पैटर्न का विश्लेषण करेगी.

हम शरीर पर चोट के पैटर्न का विश्लेषण करेंगे

सुशांत मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम ने एम्स से इस मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली से मेडिको-लीगल राय मांगी है. एम्स में फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि सीबीआई उन्हें सुशांत सिंह राजपूत मामले से संबंधित रिपोर्ट प्रदान करेगी. उन्होंने कहा, सीबीआई इस मामले से जुड़ी सभी रिपोर्ट को इकट्ठा कर रही है और वो जल्द ही हमारे पास जमा किए जाएंगे. हम शरीर पर चोट के पैटर्न का विश्लेषण करेंगे. बता दें कि डॉ. गुप्ता और उनकी टीम ने शीना बोरा और सुनंदा पुष्कर जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में मेडिको-लीगल राय दी है.

सीबीआई जांच के लिए मुंबई पहुंची है

बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मंजूरी दी है. सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने इसे हत्या करार देते हुए बिहार सरकार से मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. इसके बाद बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की मंजूरी देते हुए केंद्र से अनुमति मांगी थी. केंद्र ने भी मामले की सीबीआई जांच की अनुमति दे दी थी. अब सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद सीबीआई जांच के लिए मुंबई पहुंची है.

वहीं बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के पिता के वकील विकास सिंह ने आज एक बार फिर रिया चक्रवर्ती को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि रिया और सुशांत का रिश्ता जब खत्म हो गया था तो वह किस हैसियत से मॉर्च्यूरी गयी थी. विकास सिंह इस वजह से मुंबई पुलिस पर भी निशाना साधा.

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …