Breaking News

हजारीबाग में कोरोना से एक की मौत

पॉजिटिव केस की संख्या 1276 पहुंची

धनबाद में डीआरएम कार्यालय सील

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 820 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27241 हो गयी है. 13 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 291 हो गयी है. राज्य में 17445 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 9505 एक्टिव केस हैं.

रांची के जेल आइजी और कम्प्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव

रांची के जेल आइजी और एक कम्प्यूटर ऑपरेटर कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. हजारीबाग जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को कोरोना के 15 नये केस मिले. इनमें एक व्यक्ति की शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह चतरा के सिमरिया का रहनेवाला था. उसे हृदय से संबंधित बीमारी भी थी. जिला भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1276 हो गयी है. इनमें 17 की मौत हो चुकी है. 880 लोग स्वस्थ्य हुए. वर्तमान में 379 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में हो रहा है.

हजारीबाग जिला के बरही में 22 अगस्त से 5 सितंबर तक कोरोना की जांच का विशेष अभियान चलेगा. इस दौरान बरही अनुमंडलीय अस्पताल व गांवों में विशेष कैंप लगाकर कोरोना की जांच की जायेगी. कैंप में मौजूद चिकित्साकर्मी ग्रामीणों के स्वाब का सैंपल लेंगे. सर्दी-खांसी से पीड़ित व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं व 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की गयी है.

धनबाद में डीआरएम कार्यालय के 27 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

धनबाद रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय के 27 कर्मचारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कार्यालय को विषाणु मुक्त बनाने के लिए रविवार तक बंद कर दिया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि डीआरएम कार्यालय के 497 कर्मचारियों के नमूनों की जांच के बाद उनमें से 27 लोग संक्रमित गये. यह तीसरा मौका है, जब डीआरएम कार्यालय को सैनिटाइजेशन के लिए बंद किया गया है.

रातू में महिला राजस्वकर्मी कोरोना पॉजिटिव, प्रखंड सह अंचल कार्यालय सील

रातू में महिला राजस्वकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिली, तो प्रखंड सह अंचल कार्यालय को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया. इस दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जायेगा.  रांची जिले में इन दिनों 7.47 प्रतिशत की दर से मरीज मिल रहे हैं. यानी 100 सैंपल की जांच में सात से अधिक मरीज मिल रहे हैं. रांची जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, रांची जिले में अबतक 72945 सैंपल की जांच हो चुकी है. इनमें 5450 मरीज मिल चुके हैं. 2722 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 43 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस समय रांची में 2585 एक्टिव केस हैं. रांची जिले का रिकवरी रेट 49.94 प्रतिशत है.

सीआइडी के चार पुलिसकर्मी संक्रमित

सीआइडी में पदस्थापित चार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इन चारों में एक डीएसपी रैंक के अधिकारी का चालक है, दूसरा सीआइडी मुख्यालय स्थित जनरल सेक्शन का मुंशी है. चालक के संक्रमित होने के बाद डीएसपी ने खुद को कोरेंटिन कर लिया है. रांची के कचहरी स्थित सिटी कंट्रोम रूम परिसर स्थित साइबर थाना के दो दारोगा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को थाना बंद कर सैनिटाइज किया गया. आज तक थाना सील रहेगा. साइबर थाना प्रभारी डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि दोनों दारोगा के संपर्क में आनेवाले कर्मियों की जांच का आदेश दिया गया है.

 

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …