Breaking News

एनटीए ने कहा- नहीं स्थगित होंगी नीट और जेईई परीक्षाएं

राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने छात्रों को अहम सूचना दी है। एनटीए ने एक प्रेस रिलीज करते जुए शुक्रवार की देर शाम को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में जेईई मेन 2020 अप्रैल और नीट 2020 परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग लेकर निरस्त की गई याचिकाओं के बाद अब परीक्षाएं स्थगित करने का कोई कारण नहीं है।

एनटीए ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, ‘हम मानते हैं कि कोरोना वायरस महामारी चल रही है, लेकिन कुल मिलाकर जीवन चलता रहेगा। छात्रों का भविष्य अधर में नहीं लटकाया जा सकता न एक शैक्षिक सत्र को बर्बाद किया जा सकता। एहितियातों के साथ परीक्षाएं होंगी। यानी परीक्षाएं स्थगित होने वाली नहीं हैं।

एनटीए ने बताया कि जेईई मेन (अप्रैल) का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अभी तक 649223 छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं। इस परीक्षा में कुल 858073 छात्रों रजिस्ट्रेशन कराया था। इतना नहीं परीक्षा केंद्र में अपनी पसंद के अनुसार सुधार करने का मोका देने पर 99.07 फीसदी छात्रों ने अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चुना है। वहीं 142 उम्मीदवारों ने अलॉट किए गए परीक्षा केंद्र को बदलने के लिए अप्लाई किया। एनटीए इन छात्रों की रिक्वेस्ट पर भी काम कर रहा है।

नीट (यूजी) 2020 लिए रजिस्टर्ड हैं 15,97,433 अभ्यर्थी
एनटीए ने बताया कि एनईईटी 2020 (यूजी) की परीक्षा 13 सितंबर 2020 को होगी। इस परीक्षा के लिए देशभर से 15,97,433 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Check Also

राजभवन में राज्यपाल ने मोदी @ 20 पुस्तक का किया विमोचन

🔊 Listen to this प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने कार्यों से पूरे विश्व में भारत …