Breaking News

भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ ISIS आतंकी गिरफ्तार

  • दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम
  •  साथियों की तलाश में यूपी में छापेमारी

नई दिल्ली । दिल्ली के धौला कुआं इलाके में शुक्रवार रात को हुए एनकाउंटर के बाद इस्लामिक स्टेट्स ऑफ सीरिया एंड इराक  के ऑपरेटिव मुहम्मद मुस्तकीम को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद एनएसजी कमांडो ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सहयोग से मुस्तकीम की निशादेही पर 2 प्रेशर कुकर में 15 केजी आईईडी को डिफ्यूज किया गया है। दिल्ली में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आतंकी की पहचान मुहम्मद मुस्तकीम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुस्तकीम उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का निवासी है और लखनऊ में भी काफी दिनों रहा है। ऐसे में लखनऊ के साथ ही बलरामपुर जिले में भी उसके साथियों की तलाश की जा रही है। इस तलाशी अभियान में दिल्ली पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश की एटीएस की टीम को भी लगाया गया है। इन फरार आतंकियों का कनेक्शन लखनऊ से भी मिल रहा है। बलरामपुर में सात से आठ स्थान पर छापेमारी चल रही है। वहीं, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गिरफ्तार मुस्तकीम को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 8 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।

धौला कुआं इलाके में एनकाउंटर हुआ

मुहम्मद मुस्तकीम इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस  के संपर्क में था

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुहम्मद मुस्तकीम इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस  के संपर्क में था। इसके साथ ही वह कश्मीर के आतंकियों के संपर्क में भी था।  उसके पास 40 पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

एनकाउंटर के बाबत दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा  ने बताया कि धौलाकुआं में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा मुठभेड़ के बाद एक इस्लामिक स्टेट्स ऑफ सीरिया एंड इराक  ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित यूसुफ के पास से आईईडी भी बरामद किया गया है।

आतंकी अब्दुल युसुफ कश्मीर का रहने वाला

मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी अब्दुल युसुफ कश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके पास से दो आइईडी और एक पिस्टल मिली है। आइईडी को एनएसजी को सौंप दिया गया। इस बीच बुद्धा गार्डन के पास सर्च के दौरान 2 प्रेशर कुकर में 15 केजी आईईडी मिला था, जिसे एनएसजी ने डिफ्यूज कर दिया है। इसके पास के एक बाइक भी मिली है जो गाजियाबाद नंबर की है। उसी से आतंकी कही जा रहा था, हालांकि, बाइक का नंबर प्लेट फर्जी पाया गया है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …