Breaking News

झारखंड की हिंदी की शिक्षिका राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार में चयनित, शिक्षक दिवस के दिन मिलेगा सम्मान

बोकारो: चास स्थित राम रुद्रा प्लस टू उच्च विद्यालय में हिंदी की वरीय शिक्षिका डॉ. निरुपमा कुमारी का चयन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए किया गया है. देशभर के 45 शिक्षकों में झारखंड से वह दूसरी चयनित शिक्षक हैं. निरुपमा को शिक्षक दिवस के दिन राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार प्राप्त होगा. 39 वर्षीय डॉ. निरुपमा 13 वर्षों से अध्यापन के क्षेत्र में अपने इनोवेटिव आइडिया के जरिए बच्चों को रोचक पूर्ण तरीके से पढ़ाने में लगी है.

डॉ. निरुपमा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन थी. इसमें उन्होंने ऑनलाइन ही फॉर्म भरा था. राष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रेजेंटेशन 11 तारीख को था. प्रेजेंटेशन में उन्होंने अभी तक विविध क्षेत्रों में किए गए अपने कार्यों के बारे में बताया था. खासतौर से भाषा के क्षेत्र में आईटी के उपयोग कर बच्चों के लिए अध्यापन को सहज बनाना उनकी पहल थी. प्रेजेंटेशन को निर्णायक मंडली ने सराहना भी की थी. निरुपमा ने बताया कि एक शिक्षक के लिए सबसे बड़ा सपना होता है कि उसे यह सर्वोच्च शिक्षक सम्मान मिले. इसके लिए चयनित होकर उन्हें अपार प्रसन्नता हो रही है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …