Breaking News

सीएम ने लिखा केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र, भारतमाला प्रोजेक्ट में NH-39 को शामिल करने की मांग

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतमाला परियोजना के इकनोमिक कॉरिडोर में झारखंड से होकर गुजरने वाले पुराने एनएच-75 को जोड़ने की मांग की है. इस बाबत उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर पुराने एनएच- 75 जिसे अब एनएच-39 के नाम से जाना जाता है, उसे इस प्रोजेक्ट में शामिल करने की मांग की है. झारखंड से उत्तर प्रदेश के अच्छे कनेक्टिविटी के लिए मुख्यमंत्री ने इस सड़क को फोरलेन करने की भी मांग रखी है.

झारखंड में तेज गति से हो काम
गडकरी को भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में 452 किलोमीटर की प्रस्तावित दो सड़कों का क्रियान्वयन तेज गति से की जाए. साथ ही मुख्यमंत्री ने कुड़ू से वाया पलामू-गढ़वा फोरलेन बाइपास का काम भी जल्द शुरू कराने का आग्रह किया था. गडकरी ने इस पत्र पर झारखंड सरकार को सूचित किया है कि उन्होंने संबंधित अधिकारी को यह पत्र प्रेषित कर दिया है.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने शेयर की है जानकारी
इस बाबत गढ़वा के विधायक और राज्य के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने ट्विटर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री गडकरी के पत्र शेयर किए हैं. दरअसल, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत संबलपुर झाड़सुगुड़ा- सुंदरगढ़-राउरकेला-अंबापानी- जोराम-जामटोली-सिमडेगा-कोलेबिरा-खूंटी और रांची के बीच 329 किलोमीटर की सड़क बननी है. जिसकी झारखंड में लंबाई 168 किलोमीटर है. वहीं, दूसरी सड़क रायपुर से बिलासपुर, गुमला, रांची, बोकारो और धनबाद को जोड़ेगी. इसकी कुल लंबाई 707 किलोमीटर है. झारखंड में यह 284 किलोमीटर होगी.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …