Breaking News

रामगढ़ : विधान सभा क्षेत्र में 15 वर्षों के विकास का कार्य मुंह चिढ़ा रहा

  • कीचड़ से बदहाल सड़क,आक्रोशित लोगों ने किया धान रोपनी
  • विगत 15 वर्षों से सड़क जर्जर, दोष जनप्रतिनिधियों का
  • उकरीद के ग्रामीणों की मांग जायज, जल्द बनेगी सड़क:ममता देवी

रामगढ़। जिला के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों के दौरान विकास की इतिहास लिखे जाने की बात कही जाती है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही दिखती है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दुलमी प्रखंड स्थित उकरीद गांव में इन दिनों बारिश से सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गई है । सड़क इतनी बदहाल हो गई है लोग आक्रोशित हैं। गांव के आक्रोशित लोगों ने आज सड़क में ही धान रोपने का कार्य किया ।

विगत 15 वर्षों से सरकार व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश उकरीद गांव का मुख्य मार्ग झेल रहा है। इस कारण ग्रामीण नाराज होकर सड़क में आज धान रोपने का कार्य किया । इस संबंध में ललिता देवी ने कहा कि हम लोग को आज इतनी परेशानी है कि इस रोड व परिस्थिति को देखते हुए आज रोपा रोप कर दिखाने का काम करना पड़ रहा है । यह दलदल बन चुका है, यह रोड नहीं है। एक बार आकर यहां देखें, समझ में आ जाएगा।

सड़क की बदहाली से तंग आकर लोग आक्रोशित

सड़क की बदहाली से तंग आकर लोग आक्रोशित हैं।अपने जनप्रतिनिधियों को भी सरकार के साथ कोश रहे हैं।हालांकि ग्रामीणों का कहना सही है 15 वर्षों से सड़क नहीं होने के कारण परेशानी झेल रहे हैं । इस संबंध में नवलेश सिंह ने कहा कि सड़क बने 14 साल हो गया है। यहां के विधायक, मुखिया,जनप्रतिनिधि जो भी वह आकर आश्वासन देते और भूल जाते हैं।सांसद आते हैं और भूल के चले जाते हैं।लेकिन 14 साल में रोड जर्जर हो गया,खेती के लायक हो गया है।आज हम लोग आक्रोशित होकर धान रोपने का कार्य कर रहे है। कीचड़ की वजह से बच्चे परेशान हैं, इसके चलते बीमार भी है।इलाज करा रहे हैं और पैसे खर्च हो रही है।

विरोध प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों को दिखाने का कार्य किया है। इसके अलावा ग्रामीणों के पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है । यह मार्ग रामगढ़ चितरपुर दुलमी जाने के लिए मुख्य मार्ग है। जो विगत 15 वर्षों से जर्जर हालत में है । इस संबंध में देवचरण सिंह ने कहा कि यहां देख लिए यहां कीचड़, पानी था।हम लोग क्या करें धान रोप दिए है।कोई हमारी सुनवाई नहीं कर रहा था। न मुखिया, ना जिला परिषद ब्रह्मदेव महतो, कोई सुनने वाला नहीं है ।अभी तक कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।

ग्रामीणों का विरोध सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि कितना संज्ञान लेते हैं। यह समय ही बताएगा 15 वर्षों से परेशानी झेल रहे उकरीद के ग्रामीण सरकार और जनप्रतिनिधियों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इन्हें किसी पर भरोसा नहीं है।

उकरीद के सड़क का जल्द कराया जाएगा निर्माण:ममता देवी

इस संबंध में रामगढ़ की विधायक ममता देवी से पूछने पर उन्होंने कहा कि उकरीद के ग्रामीणों की मांग जायज है। जैसे ही कोरोना काल के बाद विकास का कार्य आरंभ होगा। इस सड़क का निर्माण अभिलंब करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी है। उन्होंने इस सड़क को बनवाने की योजना भी बना ली है। जैसे ही सरकारी योजनाओं को आदेश मिलेगा। वैसे ही इस सड़क का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …