Breaking News

झारखंड हाई कोर्ट के अपर लोक अभियोजक ने दिया इस्तीफा, महाधिवक्ता राजीव रंजन को सौंपा पत्र

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय में राज्य सरकार के अपर लोक अभियोजक कौशल किशोर मिश्रा ने अपने व्यक्तिगत परेशानियों और स्वास्थ्य कारणों से कार्य के अनुरूप अपने आप को सक्षम नहीं पाने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कौशल किशोर मिश्रा ने अपना इस्तीफा पत्र के माध्यम से महाधिवक्ता राजीव रंजन को सौंप दिया है. इससे पहले भी कई अपर लोक अभियोजक अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

सरकार की ओर से आपराधिक मामलों में पक्ष रखने के लिए हुई थी नियुक्ति

हाल ही में नई सरकार के गठन होने के बाद हेमंत सरकार ने झारखंड हाई कोर्ट में सरकार की ओर से आपराधिक मामलों में पक्ष रखने के लिए अपर लोक अभियोजक की नियुक्ति की थी, जिसमें कौशल किशोर मिश्रा भी नियुक्त किए गए थे.

निजी कारणों से इस्तीफा

बता दें कि वह इससे पहले वाले सरकार में भी अपर लोक अभियोजक रह चुके हैं, लेकिन निजी कारणों से और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …