Breaking News

नड्डा बोले- भाजपा, जदयू और लोजपा मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे

भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ” बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। भाजपा, जदयू और लोजपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। हमें सिर्फ भाजपा ही नहीं, बल्कि अपने सहयोगी दलों के मूल्यों का भी ध्यान रखना है।”

नड्डा ने कहा, “कोरोनाकाल में बिहार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में हमें सुरक्षित रहते हुए और फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ एनडीए का संदेश घर-घर तक पहुंचाना है। पार्टी नेता यह तय करें कि समाज के सभी वर्गों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार का संदेश पहुंचे।”

वोकल फॉर लोकल से ही बनेंगे आत्मनिर्भर
नड्डा ने कहा कि हम आत्मनिर्भर बिहार बनाने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। यह वोकल फॉर लोकल के जरिए ही संभव हो सकता है। दरभंगा का मखाना, मधुबनी की पेटिंग, भागलपुर का सिल्क उद्योग, मुजफ्फरपुर की लीची को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलानी है। हमें अपनी ताकत बढ़ानी होगी। बिहार में उद्योग लगेंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य तेजी से तरक्की करेगा।

बिहार के लोग मेहनती, इसलिए वहां की तस्वीर बदल रही
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के पास न तो विचार हैं और न ही विजन है। सेवा करने का संकल्प भी नहीं है। बिहार की जनता को अपनी तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए सिर्फ एनडीए से उम्मीद है। पिछले 15 सालों में हमने इस दिशा में लगातार काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। बिहार के लोग काफी मेहनती हैं और इसी के दम पर राज्य की तस्वीर बदल रही है। जब देश में इमरजेंसी लगी थी, तब भी बिहार की धरती से जेपी ने हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी थी।

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …