Breaking News

सामान्य वर्ग के लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही हेमंत सरकार: सिसोदिया

रांची । हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि झारखंड सरकार के भवन प्रमंडल विभाग ने तमाम नियमों की अनदेखी कर विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटरों के सभी पद आरक्षित कर दिए हैं।विभाग ने इसके लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी एसबीसी एक्सपोर्ट लिमिटेड को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है की अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के ऑपरेटर को ही भेजा जाए। विभाग ने असंवैधानिक तरीके से सामान्य वर्ग के कंप्यूटर ऑपरेटरों को हटा दिया है। श्री सिसोदिया ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है हेमंत सरकार।

सरकार और विभाग अपना फैसला जल्द वापस लें

भवन निर्माण विभाग की संचिका पर जारी आदेश को आने वाले दिनों में दूसरे विभाग ने अपनाया तो इससे सामान्य वर्ग के लोग बहुत ही प्रभावित होंगे। किसी भी तरह की बहाली में आरक्षण की मंजूरी होती है।बची कुछ सीटों पर सामान्य वर्ग के लोग आते हैं। अगर हेमंत सरकार इसी तरह से सामान्य वर्ग के लोगों का शोषण करेंगे तो समान वर्ग के लोगों के लिए धीरे धीरे झारखंड में रहना मुश्किल हो जाएगा। भवन प्रमंडल विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों की बहाली नियम के विरुद्ध है सरकार और विभाग अपना फैसला जल्द वापस लें।अन्यथा आने वाले दिनों में सामान्य वर्ग के लोगों में इतना आक्रोश होगा। वह किसी भी हालात में हेमंत सरकार का साथ कतई नहीं देंगे।

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …