Breaking News

1 सितंबर को किसान मांग दिवस के अवसर पर भूख हड़ताल : किसान सभा

किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक संपन्न

रांची/रामगढ़। जूम एप द्वारा किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक आईकेएस के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव, किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक महेंद्र पाठक, कार्यकारी अध्यक्ष के डी सिंह, उपाध्यक्ष गणेश महतो,झारखंड राज्य किसान सभा के सुफल महतो, सुरजीत चिन्हा ,अखिल भारतीय किसान महासभा सचिव पूरण महतो,अध्यक्ष हिरा गोप, किसान संग्राम समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गोप, शाहिद अंसारी, अखिल भारतीय किसान सभा के उपाध्यक्ष मँगल ओहदार, नेमन यादव सहित कई लोगों ने भाग लिया।संयोजक महेंद्र पाठक के ओर से कई प्रस्ताव रखे गए जिसे लोगों ने समर्थन किया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले एक सितंबर को किसान मांग दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

किसान संगठनों के लोग राष्ट्रपति को मांग पत्र राज्यपाल के माध्यम से भेजेंगे

केंद्र एवं राज्य सरकार के किसान विरोधी नीतियों के विरोध में एक दिवसीय भूख हड़ताल किसान संगठनों के लोग करेंगे। कमर्शियल माइनिंग के सवाल पर केंद्र एवं राज्य की सरकार दोनों अपने हित में समझौता कर चुके हैं। इसीलिए भूख हड़ताल के माध्यम से किसान संगठनों के लोग राष्ट्रपति को मांग पत्र राज्यपाल के माध्यम से भेजेंगे।भूख हड़ताल की मुख्य मांगे कमर्शियल माइनिंग के प्रस्ताव वापस लिए जाए और जिनके खेत में खनिज संपदा है। खनन की जवाबदेही कोऑपरेटिव बनाकर किसानों को दिया जाये।केंद्र की सरकार किसान विरोधी तीनों अध्यादेश को वापस ले। सभी 60 वर्ष उम्र के किसानों को 10000 मासिक पेंशन दिया जाय।कोरोना काल में सभी किसानों को 10000 प्रोत्साहन भत्ता राज्य की सरकार एवं केंद्र की सरकार संयुक्त रूप से दे।

यूरिया के कालाबाजारी पर रोक लगाई जाये

सभी लोगों को 15 किलो अनाज ,1 किलो दाल ,1 किलो तेल ,नमक, मसाला, सहित आवश्यक वस्तु प्रत्येक व्यक्ति को मुहैया कराए। कोरोना हॉस्पिटल में समुचित व्यवस्था किया जाए।कोविड अस्पताल में लगातार हो रहे आत्महत्या पर रोक लगाई जाये, निजी अस्पताल में मन मानी राशी कोरोना मरीजों के असुली कर रही है। उसे रोक लगाई जाये। यूरिया के कालाबाजारी पर रोक लगाई जाये, आदि कई मांगों के समर्थन में 1 सितंबर को किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से एक दिवसीय भूख हड़ताल की जाएगी। जिस की तैयारी को लेकर सभी जिलों प्रखंडों में बैठक ,पोस्टर, बैनर, पर्चा के माध्यम से प्रचार प्रसार ,सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार, आदि करने का निर्णय लिया गया।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …