Breaking News

25 और 26 को झारखंड में भारी बारिश की संभावना, बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर

झारखंड में इस बार अच्छी बारिश हुई है. इससे राज्य के किसानों के चेहरे खिल गये हैं. कुल मिलाकर कहें तो इस बार झारखंड पर मॉनसून की मेहरबानी बरस रही है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक दो दिनों में लो प्रेशर बन सकता है. इससे झारखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि 25 और 26 अगस्त को झारखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश होगी. बंगाल की खाड़ी में बनने वाले लो प्रेशर के कारण 25 अगस्त को दक्षिण पूर्वी व मध्य और 26 अगस्त को करीब करीब पूरे राज्य में बारिश हो सकती है.

आज से मॉनसून सक्रिय

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 23 अगस्त यानी आज फिर झारखंड में मानसून सक्रिय रहेगा. कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. आज उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 24 अगस्त को उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी के साथ मध्य राज्यों में भी अच्छी बारिश हो सकती है. इसका असर राजधानी रांची पर भी पड़ सकता है. 25 को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …