Breaking News

गढ़वा : महर्षि कश्यप ऋषि की जयंती अमृत महोत्सव के रूप में मनाई गई

हर परिस्थिति में एक दूसरे को मदद करने की जरूरत है : संतोष केसरी

गढ़वा। केसरवानी वैश्य सभा द्वारा सुतली पटी स्थित बिगन देवी स्मृति भवन में महर्षि कश्यप ऋषि की जयंती अमृत महोत्सव के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि कश्यप के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर की गई। विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार केसरी द्वारा गणेश स्तुति वंदना एवं भजन गाकर समारोह को आगे बढ़ाया।महिलां केसरी समाज की अध्यक्ष मीरा केशरी तथा समाज के पूर्व अध्यक्ष अजय केसरी द्वारा भजन गाकर समारोह में अपनी प्रस्तुति दी गई।

एक दूसरे की मदद करने की जरूरत

इस मौके पर समाज के जिलाध्यक्ष संतोष केसरी ने कहा कि आज का समय सभी भाई बंधुओं को एकजुट होकर हर परिस्थिति में एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है। आज पूरा भारत सहित पूरे विश्व में करोना के प्रकोप से लोग जूझ रहे हैं। करोना के प्रकोप से बचने के लिए हम सभी को ईश्वर की स्तुति के साथ पूजा अर्चना करने की जरूरत है। इस मौके पर प्रभु केसरी ने भी समाज के लोगों के बीच अपनी बात को रखा।

समाज के कई लोग उपस्थित थे

कार्यक्रम में महामंत्री प्रदीप केसरी, मंत्री अजय केसरी, उपाध्यक्ष मंटू केसरी, महिला समाज के अध्यक्ष मीरा केसरी, भंडार मंत्री उमेश केसरी, तरुण समाज के महामंत्री अरविंद केसरी,मनोज केसरी, दीपक केसरी, राजेश बाबू सर्राफ, कुंदन केशरी, दीपक केसरी, अजय केशरी, गणेश केसरी , निर्मल केसरी, अशोक केसरी , गुरुकुल डीएवी स्कूल के डायरेक्टर सुशील केशरी सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन संतोष केशरी ने किया।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …