Breaking News

कोल व्यवसायी के घर गोली व बम से हमला, छोटा भाई घायल

लातेहार। झारखंड में लगातार व्यवसायी वर्ग पर अपराधियों के हमले बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर लातेहार के बालूमाथ स्थित कोल व्यवसायी मो. मोज्जमिल के घर पर रविवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली व बम से हमला किया। इसमें व्यवसायी का छोटा भाई मुनव्वर हुसैन उर्फ मानो घायल हो गया। मुनव्वर हुसैन ने बताया कि मैं अपने घर के दरवाजा के सामने बुलेट बाइक पर बैठा हुआ था। इसी बीच एक आपाचे बिना नंबर की बाइक मेरे पास रुकी और उस पर सवार दो लोगों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

दो गोली चलाई

मैं भागते हुए घर के अंदर घुसा। वहां भी उन लोगों ने दो गोली चलाई। इसमें एक गोली मेरी जांघ को छूते हुए घर की दीवार में लगी। दूसरी गोली मेरी स्कॉर्पियो के टायर में लगी। इससे टायर पंचर हो गया। अपराधियों ने भागते समय दहशत फैलाने के उदेश्य से बम भी फेंका। बम फटने से कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं घटना की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस व्यवसायी मोज्जमिल के घर पहुंची और अपराधियों के भागने वाले सेरेगड़ा मार्ग की ओर पीछा किया।

सैकड़ों लोग व्यवसायी के घर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ के सैकड़ों लोग व्यवसायी के घर पहुंचे और घायल को ढांढस बंधाया। वहीं दर्जनों मोटरसाइकिल सवार ग्रामीण भी अपराधियों का पीछा करते हुए सेरेगड़ा की ओर गए। ज्ञात हो कि मो. मोज्जमिल बालूमाथ के कोयला के प्रसिद्ध व्यवसायी हैं तथा उनके भाई मुनव्वर भी कोयला के कारोबार से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने दो गोली का खोखा भी बरामद किया है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …