Breaking News

कोविड अस्पताल में शराब पार्टी पर 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

 डॉक्टर-नर्स को शो-कॉज; कैदी समेत दो पर प्राथमिकी

धनबाद –कोरोना संक्रमित अभियुक्त द्वारा धनबाद कोविड-19 अस्पताल में जाम छलकाने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर रविवार की रात कार्रवाई हुई। कोरोना संक्रमित अभियुक्त संटू गुप्ता एवं उनके सहयोगी छोटू गुप्ता पर सरायढेला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही कोविड अस्पताल की सुरक्षा में तैनात एक एएसआइ समेत 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

कान पकड़ावकर उठक-बैठक कराई गई

धनबाद कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित अभियुक्त संटू गुप्ता की शराब पीते हुए तस्वीर शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुई। अभियुक्त के एक हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी और वह शराब का बोतल लेकर सेवन कर रहा था।  इसके बाद धनबाद से लेकर राजधानी रांची तक खलबली मच गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद के उपायुक्त और एसएसपी को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद जांच के लिए उपायुक्त ने एसडीएम राज महेश्वरम को धनबाद कोविड अस्पताल में भेजा। जांच के दाैरान कोविड अस्पताल के आसपास खड़े मिले युवकों की आवभगत भी की गई। कान पकड़ावकर उठक-बैठक कराई गई।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …