Breaking News

भाजयुमो नेता नीरज प्रताप ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन

जिले में काम करने वाली सहिया के बारे में शिकायत किया

रामगढ़। भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह ने सिविल सर्जन को एक ज्ञापन सौंपा। भाजपा के युवा नेता नीरज प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में कार्यरत सहियाएं अपना काम पूर्ण निष्ठा से नहीं कर रही। कमीशन के चक्कर में ज्यादातर सहिया प्राइवेट अस्पतालों की तरफ रुख अख्तियार कर रही हैं। मरीज या उनके परिजनों को बरगला कर, डरा कर या बहाने बनाकर वों गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ना ले जाकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जा रही हैं। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के एवज में अस्पताल प्रबंधन उन्हें कमीशन देते हैं। जिससे प्रभावित होकर या पैसे के लालच में वह मरीज एवं उनके परिजनों को प्राइवेट अस्पतालों में ले जाती है।

मरीजों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है

उनके ऐसे कार्य प्रणाली के वजह से मरीजों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। जब सरकार हर समय जनता के लिए एक से एक अच्छी योजनाएं चला रही हो वैसी परिस्थिति में कुछ सहियायों का काम बहुत ग़लत है। सहियावों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है।

जल्द से जल्द ऐसे सहियाओं को कड़ा दिशा निर्देश दें

युवा नेता नीरज प्रताप सिंह ने सिविल सर्जन रामगढ़ को उक्त मामले की जानकारी देते हुए मांग की कि जल्द से जल्द ऐसे सहियाओं को कड़ा दिशा निर्देश दें और जरूरत पड़ने पर उन्हें उनके कार्य से निलंबित करें। ताकि समाज में एक अच्छी व्यवस्था कायम हो सके। नीरज प्रताप सिंह ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर जनता के साथ गलत नहीं होने देंगे। इस पर सिविल सर्जन नीलम चौधरी ने नीरज प्रताप सिंह को आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर से जांच करवा कर जरूर कार्यवाही करेंगी।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …