Breaking News

CWC की बैठक खत्म, सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन और सुधार की मांग के बीच कार्य समिति की बैठक सोमवार को शुरू हुई जिसमें सोनिया गांधी ने कहा कि नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन दिनभर हुई बैठक में यह फैसला हुआ है कि सोनिया गांधी फिलहाल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। CWC बैठक खत्म हो चुकी है। अत: पार्टी के सभी नेताओं ने सोनिया गांधी से अंतरिम अध्यक्ष बने रहेने की अपील की। इसके बाद सोनिया गांधी अध्यक्ष पद पर बने रहेने के लिए राजी हो गई।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा विश्वास रखें

पार्टी नेतृत्व को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं ने CWC में कहा – संगठन की बेहतरी के लिए कुछ चिंताएं थीं, उन्हें बताने के लिए पत्र लिखा था। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा विश्वास रखें .  CWC में अंबिका सोनी ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वालों के खिलाफ पार्टी संविधान के तहत कार्रवाई की जा सकती है .  CWC में जी.एन. आज़ाद और आनंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने सीमा में रहकर ही चिंताएं व्यक्त की अगर फिर भी किसी को लगता है कि हमने अनुशासन भंग किया है तो कार्रवाई की जा सकती है .


:- कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, राहुल गांधी ने यह कभी नहीं कहा, न ही CWC में या बाहर कि यह पत्र (पार्टी नेतृत्व पर सोनिया गांधी को) भाजपा के साथ मिलकर लिखा गया था।

:- कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने “भाजपा के साथ मिलीभगत” पर किए गए अपने ट्वीट को वापिस लिया।

CWC की बैठक के दौरान गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि अगर राहुल गांधी की “भाजपा के साथ मिलीभगत” की टिप्पणी सही साबित हुई तो वे इस्तीफा दे देंगे : स्रोत

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …