Breaking News

रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बंसत कुशवाहा गिरफ्तार

  • पुलिस द्वारा भेजा गया न्यायिक हिरासत में
  • पहले भी जेल जा चुका है बसंत

रामगढ़। जिला के गोला थाना क्षेत्र के गोला छाताटांड निवासी बसंत कुमार कुशवाहा को गोला पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसपर गांव के ही संजय कुमार कुशवाहा ने दो लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कांड संख्या 90/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें आईपीसी की धारा 341, 323, 385, 386, 387, 504 एवं 506 लगाया है। मामला दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की

संजय ने आरोप लगाया है कि मैं अपनी पुस्तैनी मकान को तोड़कर नया मकान बना रहा था।इस बीच बसंत कुमार कुशवाहा एवं उसका भाई भागीरथ कुमार कुशवाहा दोनों के पिता स्व रामलगन महतो ने आकर मेरे साथ मारपीट किया। साथ ही काम को रोक दिया एवं मुझसे दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की। मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। मैं जब पंचायत के मुखिया एवं अन्य लोगों को बुलाने के लिए जा रहा था तो मुझे दोनों ने जाने से रोक दिया। पुन: गाली-गलौज देने लगे और गर्दन काटकर अलग करने की धमकी दी।आवेदन में उन्होंने कहा है कि दोनों अपराधिक छवि के व्यक्ति हैं एवं कई बार जेल जा चुके हैं। उन्होंने पुलिस से न्याय दिलाने की अपील की है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …