Breaking News

SIRB हेतु स्थायी कैम्प के चिन्हित भूमि का एडीजी ने किया निरीक्षण

खूंटी जिले में बनेगा एसआईआरबी का स्थाई कैम्प

खूंँटी । जिले के तोरपा प्रखंड के सारिदकेल में (SIRB) विशिष्ट इंडियन रिजर्व बटालियन 2 का स्थायी कैंप बनाया जाना है। इसके लिए सारिदकेल में जिला प्रशासन द्वारा जमीन चिह्नित की गयी है। कैंप के लिए हस्तातंरण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

निरीक्षण किया गया
आज एडीजी सह झारखंड पुलिस हाउसिंग काॅ-ओपरेशन के सीएमडी, आरके मल्लिक, उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर द्वारा उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रस्तावित जमीन तक पहुंँच पथ सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली गयी। उन्होंने सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए।

बैरक सहित अन्य आवश्यक निर्माण किया जायेगा
उक्त कैंप में एसआईआरबी के अधिकारियों के लिए आवास, कार्यालय, परेड ग्राउंड, बैरक सहित अन्य आवश्यक निर्माण किया जायेगा। जहां लगभग एक हजार जवान रहेंगे। सारिदकेल में एसआईआरबी 2 के स्थायी कैंप के साथ ही एकलव्य विद्यालय का भी निर्माण किया जायेगा। एसआईआरबी कैंप के लिए चिह्नित जमीन के पास ही एकल्वय विद्यालय के लिए भी भूमि चिह्नित की गई है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …