Breaking News

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति बने आरके डे, प्रोफेसर नंद कुमार यादव को दी गई विदाई

रांची: केंद्रीय विश्व विद्यालय झारखंड में प्रोफेसर आरके डे ने सोमवार को प्रभारी कुलपति का पदभार ग्रहण किया. प्रोफेसर नंद कुमार यादव ने कुलपति का चार्ज आरके डे को सौंपा. प्रोफेसर नंद कुमार यादव का बतौर कुलपति कार्यकाल 31 जुलाई 2020 को समाप्त हो गया है. जिसके बाद वह एक्सटेंशन में चल रहे थे. खराब सेहत और पारिवारिक वजह से उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय से आग्रह किया था. साथ ही सेवा से मुक्त करने की अपील भी की थी.

कई लोग शामिल हुए

उनके इस आग्रह पर ही झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति के रूप में आरके डे को नियुक्त किया गया. सोमवार को चेरी मनातू कैंपस में फेयरवेल आयोजित हुआ. जिसमें कोरोना के मद्देनजर कुछ शिक्षक, पदाधिकारी और कर्मचारी ही शामिल हुए. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी ने प्रोफेसर नंद कुमार यादव को विदाई दी. इस दौरान कुलसचिव प्रोफेसर एसएल हरिकुमार, प्रोफेसर मनोज, प्रोफेसर देवव्रत, प्रोफेसर मेधेकर, प्रोफेसर भगवान सिंह, प्रोफेसर सुभाष चंद्र यादव, डॉक्टर एसके पांडे, प्रोफेसर रत्नेश, डीआर उज्जवल, डीआर अब्दुल हलीम समेत कई लोग शामिल हुए.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …