Breaking News

हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर, मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल हुए संक्रमित

चंडीगढ़। हरियाणा में काेरोना वायरस कहर बरपा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना वायरस Covid-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा के अध्‍यक्ष ज्ञानचंद गुप्‍ता सहित कई विधायक और नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्‍यमंंत्री निवास के 12 कर्मचारियों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने खुद ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। पंचकूला की कोविड लैब में उनका कोविड टेस्ट हुआ। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आइसोलेट हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गया है। आज सुबह ही मुख्यमंत्री का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए पंचकूला कोविड लैब में भेजा गया था।

मेरी कोरोना टेस्‍ट की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाया गया

मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने ट्वीट में लिखा है, आज मैंने कोरोना नोवेल टेस्‍ट कराया और मेरी कोरोना टेस्‍ट की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाया गया। मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं कि जो लोग पिछले एक सप्‍ताह में मुझ से संपर्क में आए थे वे अपना कोरोना टेस्‍ट करवाएं। मैं अपने करीबी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे सख्‍त क्‍वारंटाइन पर तुरंत चले जाएं।

इसके साथ ही अब तक मुख्‍यमंत्री निवास के 12 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने की खबर है। इससे पहले कई कर्मचारियाें के कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने खुद को क्‍वारंटाइन कर लिया था।

बता दें कि राज्‍य विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार से शुरू हाेना है। ऐसे में राज्‍य विधानसभा के मानसून सत्र पर खतरा पैदा हो गया है। सोमवार काे विधानसभा के स्‍पीकर ज्ञानचंद गुप्ता सहित कई विधायक कोरोना वायरस Covid-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …