Breaking News

गंगा में निर्माणाधीन पुल के पिलर से टकराकर डूबी नाव, पानी के साथ बहने लगे लोग, कई लापता

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से खगड़िया जिले के अगुवानी जा रही एक नाव सोमवार शाम को बीच गंगा नदी में निर्माणाधीन पुल के पीलर से टकराकर पलट गई। नाव में तीस से अधिक लोग सवार थे। उस समय घाट पर मौजूद एक युवक ने बताया कि बीच गंगा में नाविक का संतुलन बिगड़ गया था। पानी की तेज धारा के चलते नाव अचानक मुड़ गई और पाया नं. 11 से टकराकर पलट गई। पाया से टकराते समय कुछ लोग नाव से कूद गए।

15-16 लोग एक साथ बह रहे थे

पलटते ही नाव पल भर में पानी में डूब गई और उसपर सवार लोग गंगा की तेज धारा के साथ बहने लगे। उस समय कई नाव गंगा में चल रही थी। डूब रहे लोग किसी तरह तैरकर पानी के ऊपर बने रहने की कोशिश कर रहे थे। 15-16 लोग एक साथ बह रहे थे जिन्हें सुल्तानगंज घाट से अगुवानी की ओर जा रही नाव के नाविक और उसपर सवार अन्य गोताखोरों ने बचाया। कुछ लोगों को दूसरी नाव के नाविक ने बचाया।

हादसे में एक व्यक्ति जख्मी हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में खगड़िया के परबत्ता के सेलथा गांव का सरोज कुमार नाव का युवक लापता है। उसके साथ कुछ और लोग भी गायब हैं। गंगा में डूबे लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम अभियान चला रही है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी सुल्तानगंज गंगा घाट पहुंचे।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …