Breaking News

झारखंड में 940 नये संक्रमित मिले, 15 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना संक्रमण से सोमवार को फिर 15 मरीजों की मौत हो गयी . जमशेदपुर में 10, दुमका में दो, रांची, धनबाद व कोडरमा में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. राज्य में अब तक कुल 335 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 940 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक 31118 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें 21025 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 9758 है.

रांची से 160 नये संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 940 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें बोकारो से 32, चतरा से 28, देवघर से आठ, धनबाद से 74, दुमका से 11, पूर्वी सिंहभूम से 147, गढ़वा से 42, गिरिडीह से 80, गोड्डा से पांच, गुमला से 11, हजारीबाग से 33, जामताड़ा से 16, खूंटी से 21, कोडरमा से 64, लातेहार से तीन, लोहरदगा से पांच, पाकुड़ से छह, पलामू से 16, रामगढ़ से 39, रांची से 160, साहिबगंज से 24, सरायकेला से 16, सिमडेगा से छह व पश्चिमी सिंहभूम से 93 नये पॉजिटिव मिले हैं.

24 घंटे में कोरोना के 940 नये मरीजों की पुष्टि

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 940 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31118 हो गयी है. 15 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 335 हो गया है. 889 संक्रमित कोरोना से ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में 21025 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 9758 केस हैं.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …